Uncategorized
64 माल मुक़दमाती (तमंचे /कारतूस/चाकू/छूरी आदि) को नष्ट कराया गया।
बुलंदशहर शनिवार को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना छतारी पुलिस द्वारा वर्ष 1983 से 2022 तक के शस्त्र अधिनियम के निर्णयशुदा पुराने मुकदमों से सम्बन्धित कुल 64 माल मुक़दमाती (तमंचे /कारतूस/चाकू/छूरी आदि) को नष्ट कराया गया। इस दौरान उपजिला मजिस्ट्रेट शिकारपुर दीपक कुमार पाल क्षेत्राधिकारी शिकारपुर शोभित कुमार, थाना प्रभारी छतारी संदीप कुमार व जनता के सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।