सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोर कैद, फिर भी पुलिस नहीं कर पा रही पर्दाफाश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत शोहरतगढ़़ अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत वार्ड ब्वाय की खड़ी बाइक अस्पताल से चोरी हो गयीं। वहीं बाइक ले जाता हुआ चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। वार्ड ब्वाय प्रभात रतन ने शोहरतगढ़ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अभी विगत महीने में शोहरतगढ़ थाना के पीछे रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़ के पास से पल्सर बाइक चोरी हुई थी, वह भी चोर सीसीटीवी कैमरे में बाइक ले जाता दिखाई दे रहा था। बाइक चोर को शोहरतगढ़ पुलिस की खौफ नहीं है। एक तरफ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगवा रही है और शोहरतगढ़ पुलिस आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरी का पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। वहीं सीएचसी शोहरतगढ़ में कार्यरत वार्ड ब्वाय प्रभात रतन ने शोहरतगढ़ थाने पर तहरीर देकर बताया कि मैं रोज की भांति बुधवार को सीएचसी शोहरतगढ़ पर ड्यूटी करने आया था। बाइक अस्पताल के परिसर में खड़ा कर दिया था। ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब घर जाने के लिए बाइक के पास आया तो देखा बाइक वहा नहीं है। काफी खोजबीन करने पर भी बाइक का नहीं चला पता। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में जब देखा गया तब चोर बाइक ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस सम्बन्ध में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।