मथुरा

डीएल बनवाने का ठेका लेने वालों की दुकानों पर लटके ताले

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा। एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दलाल ठेका लेते हैं। इसके बाद न तो टेस्ट की जरूरत होती है और न ही अन्य किसी काम की। अमर उजाला ने पड़ताल कर एआरटीओ कार्यालय में दलाल राज की खबर बृहस्पतिवार को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर छपी तो सारे दलालों की दुकानों पर ताले लटक गए। कार्यालय में भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एआरटीओ कार्यालय में दलाल 1500 रुपये का ठेका लेते हैं। रुपये देने के बाद परिवहन विभाग की वेबसाइट पर होने वाले ऑनलाइन टेस्ट भी आवेदक को नहीं देना होता है। मिडिया ने इसकी पड़ताल कर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपी तो एआरटीओ कार्यालय में खलबली मच गई। एआरटीओ कार्यालय के पास दलालों की दुकानों में ताला लटका नजर आया। एक भी दलाल कार्यालय परिसर में भी नजर नहीं आया। दूसरी तरफ कार्यालय के कर्मचारी भी सकते में नजर आए। चुपचाप बैठकर वे अपना काम निपटाते रहे। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पूछने आने वाले लोगों को भी ऑनलाइन आवेदन कर प्रक्रिया पूर्ण करने की बात कहकर लौटा दिया गया। वहीं दलालों को ठेका देने वाले भी कुछ लोग उनसे जानकारी करने के लिए पहुंचे, लेकिन यहां ताला लटका देखकर उन्हें मायूस ही लौटना पड़ा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button