स्मार्ट सिटी के नाम पर 300 करोड़ के घोटाले में सपा ने की जांच की मांग
झांसी! नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में महापौर द्वारा स्मार्ट सिटी में 300 करोड रुपए के घोटाले की बात उजागर किए जाने के बाद इस मामले को लेकर सारे विपक्षी राजनीतिक दल हमलावर हैं। समाजवादी पार्टी ने भी इस मामले में अपने तीखे तेवर साफ कर दिए हैं। समाजवादी पार्टी के युवा वरिष्ठ नेता रोहित सिंह पारीछा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर दोषी अफसरों तथा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी नगर निगम में आंदोलन शुरू कर देगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहित सिंह पारीछा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री कुछ दिनों पहले ही आकर झांसी में यह दावा करते हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार में जीरो टॉलरेंस नीति का शत प्रतिशत पालन हो रहा है और भ्रष्टाचार खत्म है। वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी के सत्तासीन महापौर द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना में 300 करोड रुपए घोटाले की बात को सार्वजनिक रूप से कहा जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की यह मांग है कि एक सप्ताह के अंदर इस मामले में दोषी अधिकारियों तथा दोषी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। यदि कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी नगर निगम में आंदोलन शुरू कर देगी।