पाकुड़

रामनवमी पर्व एवं ईद- उल- फितर त्यौहार को ले पाकुड़ मुफस्सिल थाना में की गई शान्ति समिति की बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), आगामी रामनवमी पर्व, ईद – उल – फितर, सरहुल पर्व अन्य पर्व को ले शान्तिपूर्ण समिति की बैठक अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू व एसडीपीओ डीएन आजाद की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी त्यौहार यानी रामनवमी पर्व, ईद – उल – फितर, सरहुल एवं अन्य पर्व – त्यौहार को लेकर थाना क्षेत्र से आये उपस्थित गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधिगणों से बारी- बारी से शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ गंगा-यमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए उत्साह के साथ पर्व – त्यौहार मनाने को ले कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा के उपरांत त्यौहार को ले विधि व्यवस्था संध्यानार्थ के ध्यानार्थ आवश्यक अवयवों को सुनिश्चित करने की भी चर्चाएं हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम के साथ- साथ, एंबुलेंस, ट्रैफिक व्यवस्था, लाइट अन्य अवयवों की सुझाव को भी पेश किया गया। अंचल अधिकारी भागीरथ महतो ने शान्तिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील भी की। वही एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि आगामी त्यौहार यानी ईद – उल – फितर, रामनवमी पर्व, सरहुल अन्य पर्व- त्यौहार को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित कई महानुभावों समेत ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने अपनी- अपनी सुझाव पेश किया। तत्पश्चात शान्ति पूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की सहमति बनी। साथ ही शान्तिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाने, विधि व्यवस्था कड़ी करने समेत कई अहम बिंदुओं पर भी विशेष ध्यानाकर्षण किया गया। उन्होंने कहा कि नमाजे ईद के समय एवं जुमा की नमाज के ध्यानार्थ मस्जिदों समेत ईदगाह में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की भी बातें कही। साथ ही रामनवमी अखाड़ा को लेकर भी रुट निर्धारित किया गया, जो तय समयावधि के अनुसार निर्धारित रुट से अखाड़ा की कार्यक्रम करने की ताकीद की गई। डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही हुड़दंग करने वाले मनचलों व अराजकता फैला लाने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जायेगी एवं सोशल मीडिया पर प्रशासन के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। बैठक में थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, एसआई अनंत साहा अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित पूर्व जिला परिषद सदस्य हाजीकुल आलम, मुखिया मजिबुर रहमान, मोरफुल शेख, हारुन रसीद अन्य मुखिया एवं पूर्व मुखिया कबीर शेख, आफजाल शेख के अलावे गुलाम रसुल, अजहर शेख, अतिकुर रहमान समेत काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button