नेशनल हाईवे पर चलते हुए कंटेनर में लगी आग

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर नाराहट/ ललितपुर जिले के थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत गौना अमझिरा के बीच नेशनल हाईवे चवालीस पर विगत रात्रि एक कंटेनर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कंटेनर नेशनल हाईवे पर अमझिरा मन्दिर और गौना तिगड्डा के बीच पहुंचा ही था कि अचानक कंटेनर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और, बताया गया कि कंटेनर गुडगांव से बैंगलौर जा रहा था।जिसमें ऑनलाइन कंपनियों का पार्सल का सामान भरा हुआ था, कंटेनर में आग लगने का कारण अज्ञात बना हुआ है। जैसे ही कंटेनर में आग लगी तो बह धू धू कर जलने लगा। लोगों द्वारा इसकी सूचना नाराहट पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड को बुलाया और फिर जाकर बड़ी ही मशक्कत से जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया, आग पर काबू पाते पाते बहुत सा सामान जलकर खाक हो गया बाकि का सामान बचा लिया गया। बचा हुआ समान को सुरक्षित कर लिया गया।