हरियाणा

फरीदाबाद में 6 दिनों तक एक इंजीनियर को डिजिटल अरेस्ट रखा

हरियाणा के फरीदाबाद में एक मैकेनिकल इंजीनियर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां साइबर ठगों ने मैकेनिकल इंजीनियर को 6 दिनों तक डिजिटल अरेस्टरखा और 3.46 लाख की ठगी कर ली. पीड़ित को जब कुछ शक हुआ तो उसने कॉल काट दिया और तुरंत शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना 6 दिसंबर की सुबह की है. बल्लभगढ़-तिगांव रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले केमिकल इंजीनियरमोहित के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉलर ने खुद को एक कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि तुम्हारे नाम से दिल्ली एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध पार्सलपकड़ा गया है.

पार्सल में ड्रग्स, पासपोर्ट, एक लैपटॉप, 5,000 अमेरिकी डॉलर के साथ बैंक दस्तावेज और अन्य सामान है. यह बात सुनकर मोहित हैरान रह गए. उन्होंने किसी भी ऐसे पार्सल से इनकार किया. इसके बाद ठग ने दावा किया कि यह पार्सल उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button