पंजराडीह में आयोजित होने वाले भागवत कथा को लेकर हुई बैठक

एनपीटी गोड्डा ब्यूरो
ठाकुरगंगटी(गोड्डा ): प्रखंड क्षेत्र के पंजराडीह गांव में होने वाले भागवत कथा को लेकर गुरुवार को ग्रामीण नवयुवकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 22 अप्रैल से श्री श्री 108 भागवत कथा ज्ञान यज्ञ धार्मिक महोत्सव प्रारंभ करने पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 22 अप्रैल को सुबह में भव्य कलश यात्रा शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें झंडा, बैनर, रथ, झांकी और 501 कलश यात्रियों के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकलेगी। पंजराडीह के साथ-साथ निकटवर्ती कई गावों, धार्मिक स्थलों आदि का भ्रमण कर नदी में जल भरकर वापस आने के बाद कथा स्थल काली मंदिर के निकट परिसर भागवत कथा स्थल में विधिवत कलश स्थापना कराई जाएगी और संध्या के समय ही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव प्रारंभ कराया जाएगा।भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति 28 अप्रैल को होगी। प्रत्येक संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री श्री 108 भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होगी। अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता विख्यात विद्वान संत परम पूज्य आचार्य धनंजय वैष्णव जी महाराज उपस्थित श्रद्धालुओं को विधि विधान, नियमानुसार श्री श्री 108 भागवत कथा सुनाकर ज्ञान की वर्षा कराएंगे। ग्रामीण सह मुखिया मनोज कुमार यादव, समस्त ग्रामीणवासियों एवं नव युवक संघ द्वारा कुणाल सिंह, राकेश कुमार, पप्पू यादव, अंकलेश साह, सुनिल साह, निकेश कुमार, दिवेश कुमार, राहुल कुमार, दीपक ठाकुर दीपक साह, श्यामसुंदर साह, लॉबिन कुमार, सुमन कुमार, दीनाथ साह, राजकुमार यादव, कुन्दन साह, सूरज साह आदि सहयोग करते हुए तैयारी में लगे हैं।