राजनीति
मुस्लिम आरक्षण पर कांग्रेस के उठाए कदम बने पीएम मोदी और अमित शाह का हथियार
संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान पर चर्चा के दौरान मुस्लिम आरक्षण पर बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की कोशिश धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करना है.
संसद के शीतकालीन सत्र में अब चर्चा संविधान से हटकर अंबेडकर के अपमान और मुसलमानों के आरक्षण के मुद्दे पर केंद्रित होती दिख रही है. बीजेपी की ओर से मुसलमानों को आरक्षण देने की मंशा पर कांग्रेस को जमकर घेरा जा रहा है. कांग्रेस की सरकारों के समय मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए थे, बीजेपी इसे ही मुद्दा बना रही है. इस पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बीजेपी नेता इस मुद्दे को चुनावी रैलियों में उठाते रहे हैं.