दिल्ली चुनाव 2025: केजरीवाल के ऐलान पर विजेंद्र गुप्ता का वार, “महिलाओं को धोखा क्यों?”
दिल्ली में 2025 विधानसभा चुनावों से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के वादे पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी नेता और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इसे “महिलाओं के साथ धोखा” करार दिया है।
विजेंद्र गुप्ता का तीखा प्रहार
विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने आरोप लगाया, “केजरीवाल केवल झूठे वादों से महिलाओं की भावनाओं से खेल रहे हैं। अगर उन्हें महिलाओं के लिए कुछ करना था, तो पिछले एक दशक में यह क्यों नहीं किया गया?”
उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार के विधायकों और नेताओं का रिकॉर्ड महिलाओं के प्रति व्यवहार में भी खराब रहा है। गुप्ता ने सवाल उठाया, “अब चुनाव के वक्त अचानक महिलाओं के लिए योजनाओं का वादा करना क्या महज एक राजनीतिक चाल नहीं है?”
आबकारी नीति पर भी उठे सवाल
इस बीच, दिल्ली आबकारी नीति विवाद भी चर्चा में है। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने ईडी को इस मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दी है, जिससे केजरीवाल सरकार पर और दबाव बढ़ गया है। विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि आबकारी नीति में भ्रष्टाचार का फायदा शराब कारोबारियों को पहुंचाया गया, और इस पूरे मामले की अध्यक्षता स्वयं तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की थी।
चुनावी वादे और सवाल
महिलाओं को आर्थिक सहायता देने का केजरीवाल का वादा जहां कुछ वर्गों में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं बीजेपी इसे झूठा और धोखेबाजी भरा कदम बता रही है। विजेंद्र गुप्ता का मानना है कि आप सरकार की नीतियां दिल्ली की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही हैं, और अब चुनावी वादों के जरिए जनता को गुमराह किया जा रहा है।
2025 के चुनावों से पहले इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच दिल्ली की राजनीति और अधिक गर्माती दिख रही है।