रोडवेज बस ने तीन लोगों को रौंदा बालिका की मौत दो घायल

एनपीटी मुरादाबाद ब्यूरो
मुरादाबाद । रोडवेज बस ने तीन को रौंदा, बालिका की मौत, दो घायल
तेजी गति से आ रही धामपुर डिपो की बस ने कांठ तीन लोगों को रौंद दिया, जिसके बाद बालिका की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया
तेजी गति से आ रही धामपुर डिपो की बस ने कांठ तीन लोगों को रौंद दिया, जिसके बाद बालिका की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खूब हंगामा किया, जिन्हें पुलिस ने समझाकर वापस किया। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मौका पाकर बस के चालक-परिचालक दोनों ही फरार हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
कांठ में बुधवार दोपहर इरम, परवीन पुत्री मोहम्मद अली, हसन को बस ने टक्कर मार दी, जिसमे बालिका की मौत हो गई। दुघर्टना में दो युवक भी घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए हंगामा किया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अपेक्षा निंबाड़िया आदि मौके पर पहुंचे।