एसपी के आदेश पर हुआ दुष्कर्म पीड़िता का मुकदमा दर्ज
NPT शामली ब्यरो:
गढ़ीपुख़्ता। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।आरोप है पीड़ित पिता ने आरोपी युवकों के खिलाफ क्षेत्रीय चौकी व स्थानीय थाना में सूचना दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने एसपी शामली को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी, एसपी शामली के आदेश पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है।
मामला थाना गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के गांव का है जहां एक पिता ने तहरीर में बताया कि 5 दिसंबर की देर रात्रि परिवार व उसकी एक नाबालिक 14 वर्षीय किशोरी अपने घर पर सोई हुई थी। पीड़ित पक्ष का कहना है कि है इस दौरान ग्राम निवासी सारीम उर्फ मोटा पुत्र कौशर एक अज्ञात अपने दोस्त के साथ उसके घर पहुंचा। आरोप है सारीम उर्फ़ मोटा ने उसकी नाबालिक लड़की को दबोच लिया और गाली गलौज करते हुए किशोरी को शोर शराबा करने पर गला दबा कर जान से करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी ने मौका पाकर चिंख पुकार मचाने लगी जिससे परिवार के लोग जाकर और उक्त दोनों युवक मौके से भाग गए। पीड़ित पिता का कहना है इसकी सूचना क्षेत्रीय चौकी गढ़ी अब्दुल्ला खा और स्थानीयत गढ़ी पुख्ता थाना पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। हार थक कर मजबूर पिता ने शुक्रवार को एसपी शामली के यहां गुहार लगाई और नाबालिक पुत्री के साथ हुई घटना के बारे में प्रार्थना पत्र देकर उक्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। एसपी शामली के आदेश पर गढ़ी पुख्ता पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।