शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में उपचार व्यवस्था शुरू कवायद तेज
एनपीटी रांची ब्यूरो
झारखंड: नये सरकार बनने के बाद से ही हेमन्त सोरेन ने स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं पर ज्यादा जोर दिया है। इसी कड़ी में कई जगहों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में एक साथ आठ विशेषज्ञ विभागों में चिकित्सा सेवा शुरू करने की तैयारी है। इन विभागों में नियमित नियुक्ति तक आउटसोर्स के जरिये पदों को भरने की तैयारी भी शुरू हो गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक एसएनएमएमसीएच में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (मेडिकल), गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी (सर्जरिकल), न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, कार्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी व प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी व बर्न यूनिट विभाग शुरू होने वाला है। इसी माह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह का धनबाद दौरा है। वह चिकित्सा सेवा शुरू करने की घोषणा करेंगे। इससे पहले रांची स्थित स्वास्थ्य निदेशालय में आयोजित विशेषज्ञ चिकित्सकों के साक्षात्कार में आठों विभाग के लिए एमडी समेत कुल 46 डॉक्टरों के चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इसकी जानकारी एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को दे दी गयी है। सुपर स्पेशियलिटी शुरू करने में मैनपावर की जरूरत है। स्वास्थ्य मुख्यालय ने आठ विभगों में चिकित्सा सेवा शुरू करने के लिए एसएनएमएमसीएच प्रबंधन से जरूरत के अनुसार कर्मियों की सूची मांगी है। अस्पताल प्रबंधन ने सूची मुख्यालय को उपलब्ध करा दी है। जल्द ही इसे स्वीकृति मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद स्थानीय स्तर पर आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से सुपर स्पेशियलिटी के विभिन्न विभागों के लिए मैनपावर को बहाल किया जायेगा।