राजस्व सुधार अभियान के तहत किशनगढ़ बास उपखंड के भू०अ०नि० वृत्त खानपुर मेवान में रास्ते के प्रकरणों का निस्तारण
NPT खैरथल ब्यूरो:
खैरथल-तिजारा, 23 दिसंबर। जिला कलक्टर किशोर कुमार द्वारा राजस्व प्रकरणों के लंबित प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुए चलाए जा रहे नवाचार कार्यकम राजस्व अभियान के तहत सोमवार को भू०अ०नि० वृत्त खानपुर मेवान में कैम्प का आयोजन किया गया।
भू०अ०नि० वृत्त खानपुर मेवान में कदीमी रास्तों का रिकार्ड में अंकन/अवरुद्ध रास्तों को खुलवाने के 1 , धारा 91 के तहत विचाराधीन 4 प्रकरणों का निस्तारण, सीमाज्ञान के 1 प्रकरण, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण के 6 प्रकरण व 10 नामान्तरण निस्तारित किये गयें। इस प्रकार 22 प्रकरणों का आयोजित कैम्प में निस्तारित किया गया।
ग्राम मोठूका में खसरा नंबर 1189 किस्म गैर मुमकिन रास्ता एवं शमशान पर हो रहे 40 वर्ष पुराने अतिक्रमण को तहसीलदार किशनगढ़ बास नरेंद्र सिंह भाटिया एवं टीम द्वारा मौके पर हटवा रास्ता खुलवाया गया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 27 दिसंबर को भू०अ०नि० वृत्त नांगल उलाहेडी एवं शाहबाद में राजस्व सुधार अभियान का आयोजन किया जाएगा।