भूमि जोतने के विरोध पर मारपीट, फायरिंग
NPT कैराना ब्यरो:
कैराना। भूमि जोतने का विरोध करने पर किसान व उसके दो चाचा के साथ लाठी—डंडों से मारपीट की गई। आरोपियों ने पीड़ितों पर फायरिंग भी की, जिसमें वह बाल—बाल बच गए। वहीं, मारपीट में तीनों घायल हो गए। आरोपियों ने पीड़ित पक्ष से लाइसेंसी राइफल व मोबाइल भी छीन लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त राइफल को कब्जे में लेते हुए कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गांव झाड़खेड़ी निवासी मनीष ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसका भाई अंकित अपनी भूमि में सिंचाई कार्य कर रहा था। तभी गांव के राजपाल, राहुल व उसका भाई संदीप तथा सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा निवासी दीपक दस अज्ञात युवकों के साथ धारदार हथियार व अवैध तमंचों से लैस होकर ट्रैक्टर एवं गाड़ी से वहां पहुंचे, जिन्होंने जबरदस्ती भूमि को जोतना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसके भाई के साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट की। शोर—शराबा होने पर पास में ही खेत पर काम कर रहे उसके चाचा नंद कुमार मौके पर आ गए, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की गई, लेकिन गनीमत रही कि वह बाल—बाल बच गए। जबकि गोली ट्रैक्टर के टायर में जा लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर उसका एक अन्य चाचा सुरेंद्र अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर मौके पर पहुंच गया, जिसने आत्मरक्षार्थ हेतु हवाई फायर किए। इसके बावजूद भी आरोपियों ने उसके चाचा के साथ मारपीट करते हुए राइफल तथा उसके भाई से मोबाइल छीन लिए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। साथ ही, आरोपियों से राइफल को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। वहीं, मारपीट में उसका भाई और दोनों चाचा घायल हो गए, जिनका पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया। उधर, मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें ट्रैक्टर से भूमि जोतना और किसान को घेरकर मारपीट करते देखा गया है। इसके अलावा अन्य वायरल वीडियो में मौके पर लोग और पुलिस नजर आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।