कपड़े के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, दमकल ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
NPT उत्तर प्रदेश ब्यरो:
फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके के मोहल्ला गंज स्थित एक जूट की दुकान और कपड़े के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें उठती देख इलाके में चीख पुकार मच गई. आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
शहर के थाना उत्तर इलाके के मोहल्लागंज में देर रात एक जूट की दुकान और कपड़े के गोदाम में अचानक आग लग गई आग लगने से दुकान में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात नीचे बनी जूट की दुकान में अचानक तेजी से धुआं और लपटे उठने लगी, दुकान के अंदर से लपटों को बाहर आते देख लोगों ने समय रहते फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर दमकल की गाड़ियां समय से नहीं पहुंचती तो दत्त कंपाउंड में जन और धन हानि होने कि आशंका थी । लेकिन दमकल की गाड़ियों ने समय रहते मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. जिससे कंपाउंड में बनी अन्य दुकानें आग की चपेट में नहीं आ सकी.
फायर सुरक्षा टीम ने आग पर काबू पाया
फिरोजाबाद के अग्नि सुरक्षा अधिकारी दुर्गेश त्यागी ने बताया कि देर रात गंज मोहल्ले में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से पूरी टीम दमकल गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंच गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. दुकान और गोदाम में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. संभवत यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किस के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.