बूंदी
नगर परिषद की टीम ने चायनीज माझा जप्त कर मौके पर किया नष्ट
NPT बूँदी ब्यरो:
ब्यरो ! नगर परिषद टीम की चीनी माझा के खिलाफ की गई कार्यवाही! जिला कलेक्टर द्वारा चायनीज माझे पर प्रभावी कार्रवाई के आदेश पर सभापति सरोज अग्रवाल एवं आयुक्त नगर परिषद के निर्देश पर नगर परिषद टीम ने बाजार में घूम कर पतंग की दुकान पर चायनीज माझे पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में चायनीज मांझे कीचरखिया जप्त कर मौके पर जलाकर नष्ट की। नगर परिषद टीम में राजेन्द्र कुमार बैरवा, अतिक्रमण प्रभारी, राजकुमार सांगेला सफाई निरीक्षक, महेन्द्र नायक साहयक प्रभारी, आकाश झावा, महेश कलोशिया,अमन चोहान आदि मौजूद रहे।