“खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही पुलिस वैन का हादसा, अज्ञात वाहन से टक्कर”
NPTपंजाब ब्यरो:
पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के शव ले जा रही एम्बुलेंस रामपुर बाईपास पर हादसे का शिकार हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शवों को मोबाइल फोरेंसिक वैन नंबर PB 06 V 0169 से दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट करवा दिया और उन्हें पंजाब के लिए रवाना कर दिया।
पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि हादसा देर रात हुआ, जब पीलीभीत से तीन आतंकियों के शव पंजाब ले जाए जा रहे थे। रामपुर बाईपास पर सांवरिया फॉर्म के पास एक अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
इससे पहले, पीलीभीत के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ने संयुक्त एनकाउंटर में खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था। उनके पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लोक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए थे। पोस्टमार्टम और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके शव पंजाब ले जाए जा रहे थे।
हादसे के बावजूद, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शवों को सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया, जिससे किसी बड़ी समस्या से बचा जा सका।