पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वींजयंती पर राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने दी श्रद्धांजलि
ब्यरो एनपीटी बूंदी,
बूंदी: 25 दिसंबर। ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर सर्किट हाऊस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय राजनीति एवं विकास के प्रति उनके असाधारण योगदान को सराहा। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री नागर ने वाजपेयी को एक ऐसे नेता के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने राजनीतिक अस्थिरता के कठिन समय में भी देश को स्थिरता दी और एक नई दिशा में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने अपने नेतृत्व और दृष्टिकोण से पूरे देश का दिल जीता। उन्होंने दूरदर्शी नेतृत्व के तहत शुरू की गई योजनाओं और पहलों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी नीतियों और कार्यक्रमों ने देश को एक नई दिशा दी और भारत के बुनियादी ढांचे एवं शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए। वाजपेयी की स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाओं ने न केवल ग्रामीण और शहरी भारत के बीच की दूरी को कम किया। बल्कि कनेक्टिविटी बढ़ाकर आर्थिक विकास को भी गति दी। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के लिए अटल जी के नेतृत्व में सरकार ने जो कदम उठाए, उसने देश को एक नई दिशा, नई गति दी। जिस पर चलकर आज पीएम मोदी भारत को विकसित बनाने का संकल्प लेकर चल रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम ने 11 व 13 मई को एक ऐसा कारनामा कर दिखाया कि पूरा विश्व ही भौंचक्का रह गया। परमाणु परीक्षण करते ही अमेरिका सहित कई देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन वे सदैव अटल ही रहे। उन्होंने जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान का नारा दिया। सामान्य व्यक्ति की आवाज बुलंद करना और व्यक्तिगत हित के लिए कभी भी रास्ता न छोड़ना, ये अटल जी से सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री ह्यभारत रत्नह्ण अटल बिहारी वाजपेयी के विजन को साकार करने का काम कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी दूरदर्शी सोच के कारण देश के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर और महानगरों को जोड़ने के लिए स्वर्ण चतुर्भुज योजना की शुरूआत की थी, जिससे देश में औद्योगिक विकास के साथ सामाजिक सांस्कृतिक को भी बल मिला। उन्होंने तब कहा था कि यह ह्यभारत की भाग्य रेखाह्ण है। सागरमाला परियोजना, भारतमाला परियोजना, सभी गांव में सड़क, दिल्ली मेट्रो की शुरूआत, नदी जोड़ो परियोजना, पूर्वी क्षेत्र का विकास राहतकारी साबित हुए है। इस अवसर प्रभारी जुगल शर्मा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, नैनवां प्रधान पदम नागर, तालेडा प्रधान राजेश रायपुरिया, रामबाबू शर्मा,भरत शर्मा, पूर्व सभापति महावीर मोदी, निर्मल मालव, अशोक जैन, सत्यनारायण गौतम, पूर्व चेयरमेन भगवान लाडला,महावीर खंगार, रूपेश शर्मा, राजकुमार श्रृंगी, कालूलाल जांगिड, रामेश्वर मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख आशा मीणा,महेन्द्र शर्मा, मैक किराड आदि मौजूद रहे।