
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा के बरसाना पुलिस की बृहस्पतिवार की रात तीन गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे ने खुद ही अपने हथियार डाल दिए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
बरसाना थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार निर्वाल सिंह को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ गो तस्कर घूम रहे हैं। उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, अधिकारियों से बदमाशों की गिरफ्तारी के आदेश मिलते ही गो तस्करों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने हाथिया राकौली तिराहा रोड पर ग्राम नगला नसरु के पास बाइक सवार तीनों गो तस्करों को घेर लिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो गो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बरसाना थाना क्षेत्र के गांव हथिया निवासी शमशीर उर्फ़ कल्लन, हथिया निवासी हसन की टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि तीसरे गो तस्कर मुस्ताक उर्फ वहरा ने पुलिस के सामने खुद ही हथियार डाल दिए। एसपी ग्रामीण त्रिकोण बिसेन ने बताया। बृहस्पतिवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ में तीन बदमाशों को दबोचा है। इनके कब्जे से 12800 रुपये, दो तमंचे, कारतूस, रस्सी और बिना नंबर की बाइक बरामद की है।