इनर व्हील क्लब अध्यक्ष ने वृद्धजनों के बीच मनाया जन्म दिवस
NPT बूंदी ब्यरो
बूंदी । वर्ष पर्यंत आसरा वृद्धाश्रम को अपनी सेवाएं देने के अपने वादे के साथ इनर व्हील क्लब अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा दीक्षित ने अपना जन्म दिवस वृद्ध आश्रम के वृद्ध जनों के मध्य बड़े धूमधाम से मनाया।सर्वप्रथम इनर व्हील क्लब ने वृद्धाश्रम के वरिष्ठ जन के मध्य भजन की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें वरिष्ठ जनों ने बाजी मारी। भजनों पर महिलाओं ने ही नहीं पुरुषों ने भी जमकर नृत्य किऐ। तत्पश्चात छोटे-छोटे खेल भी खिलाएं । अंत में केक काट कर वृद्ध जनों का मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर आसरा वृद्धाश्रम द्वारा क्लब अध्यक्ष को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। वृद्ध जनों ने अध्यक्ष एवं क्लब को आशीर्वाद दिया । जन्मदिवस के इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल,क्लब सचिव गायत्री गुप्ता, सरबजीत कौर, सरोज वर्मा, आशा अग्रवाल,दीपा गुप्ता, सरोजि न्याति, डॉ सुलोचना शर्मा, मंजू जिंदल सहित आश्रम के स्टाफ एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।