कोयला तस्करों के विरुद्ध चलाया गया सघन जांच अभियान
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो
पाकुड़ (झा०खं०), कोयला तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध रूप से कोयला से लदा बहुत सारे साइकिल बीते शुक्रवार को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। आपको बता डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में शुक्रवार को अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से कोयला तस्करी करने वाले कोयला तस्कर पुलिस को देखते ही मौके का फायदा उठाते हुए कईयों ने तो नौ दो ग्यारह हो गया। जबकि करीब एक दर्जन कोयला तस्कर पकड़े गये।साथ ही पुलिस को कोयला तस्करों के काफी संख्या में साइकिल भी हाथ लगा। मगर विडंबना है कि आखिर लोग इस अवैध कोयला तस्करी में अपने आप को धकेल कर तस्कर जैसे गैर कानूनी कारवाई की इश्यू की दिशा में अग्रसारित क्यों कर रहे हैं? क्या इसकी लक्ष्य बेरोजगारी रही है ? या फिर पैसा कमाना ? या रोजगार की दिशा में अन्य कोई विकल्प क्षेत्र में उपलब्ध न रहने की पंक्ति को दर्शाता है? साधारण व्यक्ति अपने पेट पालने के लिए साइकिल से अवैध तरीके से कोयला परिवहन कर कहीं ले जाकर सस्ते दामों से विक्रय करने में मजबूरी की आलम में अपने आप को कोयला तस्करों की श्रेणी में मुब्तिला कर बैठते हैं। वे जानते हुए भी अवैध कोयला तस्करी में लिप्त हो रहे हैं। नतीजतन राजस्व का हानी तो होता ही है, मगर इससे कहीं ज्यादा उनकी अपनी परिवारिक जीवन में भी एक अप्रयजनीय गतिविधि एंट्री कर जाती है। कभी कभी कानूनी शिकंजे में भी पड़ जाते हैं। और अन्ततः लाभ के बजाय खुद की हानी ज्यादा सहन करना पड़ता है।