खैरथल दूरभाष केंद्र का किया औचक निरीक्षण,
NPT खैरथल ब्यूरो
खैरथल। भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गर्ग ने शुक्रवार को खैरथल दूरभाष केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बीएसएनल की सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर उन्होंने अधिक से अधिक फाइबर कनेक्शन लगाने, डिस्कनेक्शन को कम करने पर जोर दिया। खैरथल के कर्मचारियों को एटीएस की वेलिबिल्टी बढ़ाने के लिए संपूर्ण प्रयास का निर्देश दिया।
साथ ही उपभोक्ता केंद्र खैरथल पर उपलब्ध सेवाओं का प्रचार करने, सिम सेल बढ़ाने एवं सेवाओं का विस्तृत रूप से विज्ञापन सीएससी में लगाने को कहा।
महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि शीघ्र ही खैरथल एवं उसके आसपास के सभी इलाकों में बीएसएनल की 4G सेवाएं शुरू हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप महाप्रबंधक रमेश चंद मीणा, महेश नारायण मीणा, उप मंडल अधिकारी अजीत वर्मा, कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।