राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में किया गया प्रभात फेरी एवं योगाभ्यास का आयोजन

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो ,
मुरादाबाद। भोजपुर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के आदेशानुसार, राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में योगाभ्यास एवं प्रभात फेरी’ का आयोजन बड़े उत्साह एवं अनुशासन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ रही।यह आयोजन डॉ. संदीप कुमार के संयोजन में संपन्न हुआ तथा इसकी अध्यक्षता एवं निर्देशन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के क्षेत्रों में योग और स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता का संदेश फैलाते हुए पुनः महाविद्यालय में समाप्त हुई। इसके पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक एवं आत्मिक शुद्धि का माध्यम है। हमें इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।”संयोजक डॉ. संदीप कुमार ने आयोजन की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को निरंतर आयोजित करने की बात कही।यह आयोजन ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ एवं ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की तैयारियों की कड़ी में किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता फैलाना है।