ऑल झारखण्ड शेरशाहवादी सोसायटी के प्रखण्ड कमेटी का हुआ गठन
एनपीटी बरहरवा ब्यूरो,
बरहरवा, बीते 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार शाम करीब 4: 00 बजे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बरहरवा प्रखण्ड क्षेत्र के श्रीकुंड हाई स्कूल मैदान में कामरेड इक़बाल की अध्यक्षता में आल झारखण्ड शेरशाहवादी सोसायटी के प्रखण्ड कमेटी का पुनर्गठन हेतु एक बैठक किया गया। जिसमें निम्न व्याक्तियों को कमेटी में सर्वसम्मति से शामिल किया गया। प्रखण्ड कमेटी का अध्यक्ष मो० आजमाइल, उपाध्यक्ष नुर नबी, सचिव शाहिन अख्तर, उपसचिव मुस्ताफेजुर रहमान, कोषाध्यक्ष शकिल अहमद एवं मिडिया प्रभारी मोक्तादा हसन वो इंतेखाब आलम को पदभार दिया गया तथा अब्दुर रहमान, मसुद आलम, सोयेब अख्तर, सनाउल्लाह, मनिरुल इस्लाम,सैफुल इस्लाम, परवेज आलम, रबिउल इस्लाम, तोफाइल इस्लाम, मिजानुर रहमान को प्रखण्ड कमेटी के सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। मौके पर मुसा सर , कैफुल इस्लाम, मुखिया इस्तियाक आलम, रफिकुल इस्लाम एवं दिगर शेरशाहवादी सोसायटी के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।