डीसी व एसपी ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता रथ को दिखाया हरी झंडी
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते रविवार को रविवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त श्री मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जिले में सड़क दुघर्टना से बचाव को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीसी ने कहा कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखण्डों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावे सड़कों पर चलने वाले वाहन, चालक एवं आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने पर विशेष फोकस किया जायेगा। इस क्रम में परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, विभिन सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम एवं सड़कों में होने वाले हादसों को कम करने के लिए परस्पर भागीदारी से प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी सहित कई अन्य मौजूद थे।