उत्तर प्रदेश
नगर पंचायत शाहबाद में सौंदर्यकरण का कार्य शुरू, दो जगहों पर लगेंगे फव्वारे
NPT उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। नगर पंचायत शाहाबाद की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए जुट गई है। जिस क्रम में रविवार से शहर के रामपुर चौराहे स्थित गोल चक्कर पर फव्वारा लगाने का काम शुरू हो गया है। वही पशु चिकित्सालय के बाहर से अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क के दोनों ओर सुंदर पेड़ पौधे लगाने का काम भी शुरू हो गया है वहीं सामने की तरफ खूबसूरत लाइटें भी लगाई जाने के लिए पोल खड़े किए जा रहे है। ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि शहर में बड़े पैमाने पर सौंदर्यकरण के कार्य कराए जाएंगे। जिसके तहत रामपुर और बिलारी तिराहे पर फव्वारा लगाने का काम शुरू करा दिया गया है। जिसके बाद कई अन्य जगहों पर भी सौंदर्यकरण का काम शुरू होगा।