मेहतरपुर करोड़ के कंपोजिट स्कूल में ‘पानी एंथम’

वार्षिकोत्सव में दिया पानी की धरोहर को बचाने का संदेश ,मेधावी सम्मानित
एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। धीरे धीरे ही सही मगर सरकारी स्कूल भी अब अपनी शक्लो सूरत बदल रहे हैं। भुता ब्लाक के मेहतरपुर करोड़ में बने कंपोजिट स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों का सम्मान भी था और पानी की अहमियत को समझाने के लिए सामाजिक संदेश भी। रंगारंग कार्यक्रमों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा गया – पानी एंथम को बहुत सराहा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भुता के खंड शिक्षा अधिकारी शंशाक शुक्ला रहे। सभी एआरपी, एनपीआरसी व अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापक भी यहां पहुंचे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत किया। डा. शशी प्रताप बौद्ध व गरिमा गुप्ता के निर्देशन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रचित कविताओं का नृत्य मंचन किया गया। कार्यक्रम का विविधतापूर्ण संचालन सहायक अध्यापिका श्रीमती सारिका सक्सेना व राममोहन तिवारी ने किया। प्रधानाध्यापक मोहन स्वरूप गंगवार ने सभी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पानी जैसी बहुमूल्य धरोहर को बचाने के लिए ‘पानी एंथम’ पर बच्चों द्वारा अनोखे ढंग से नृत्य करके संदेश दिया गया !