हजारों श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद ग्रहण कराने वाले पूर्व आई पी एस किशोर कुणाल का आज सुबह निधन हो गया।
NPT अयोध्या ब्यूरो
अयोध्या। अयोध्या नगरी के राम जन्म भूमि/ बाबरी मस्जिद विवाद का सद्भावना व शान्ति पूर्ण समाधान कराने हेतु चल रहे सरकारी अभियान को जमीन पर उतारने के लिये हिंन्दू-मुस्लिम पक्षकारों व धर्माचार्यों के बीच समन्वय स्थापित कराने मे महती भूमिका निभाने व सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मंदिर निर्माण कराने सम्बन्धी निर्णय आने के बाद मंदिर निर्माण में दस करोड़ रूपये की धनराशि सहयोग मेंं देने वाले तथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन से ही अमावां राज मंदिर में हजारों राम भक्तों को दोनों समय निःशुल्क भोजन कराने वाले,बिहार के पूर्व आई0पी0एस0 अधिकारी, महावीर फाउंडेशन के संस्थापक, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और अमावा राज मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह निधन हो गया।उनके निधन की खबर पाकर अयोध्या के लोगों में शोक व्याप्त हो गया है। अयोध्या। नागरिक मंच के एस एन बागी,अन्जनी कुमार गर्ग,डा0 आनन्द उपाध्याय, सुमित्रानन्दन यादव, रवीन्द्रनाथ मिश्रा एडवोकेट, एम के टण्डन, ओंकार नाथ पाण्डेय, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, अवधेश कुमार सिंह, अनूप श्रीवास्तव, आलोक निगम ,डा0 सुधाकर पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने उनके प्रति श्रद्धान्जलि अर्पित की है।