खैरथल
खैरथल तिजारा जिले को यथावत रखने पर हरसोली क्षेत्र के लोगों ने विधायक का किया स्वागत, जताया आभार
NPT खैरथल ब्यूरो
किशनगढ़बास। खैरथल तिजारा जिले को यथावत बनाए रखने पर विधायक दीपचन्द खैरिया का ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक खैरिया के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि रविवार को गाँव हरसोली व झाड़का के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने विधायक कार्यालय पहुँच कर खैरथल तिजारा जिले को यथावत रखने पर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विधायक दीपचन्द खैरिया का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया एवं मिठाई बांटी। इस मौके पर झाड़का सरपंच शीशराम, पूर्व सरपंच राजू, हरसोली कॉंग्रेस मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी, सरजीत, खेमचंद, पूर्ण दादा, शैतान सिंह,भूपेश लहकरा कांग्रेस प्रदेश सचिव, रामनिवास, भीमसिंह, रणसिंह, रमेश मेघवाल पूर्व पार्षद, सूरज, हरि सिंह मीणा, संजय, राजेश आदि लोग मौजूद रहे।