बूंदी
सामजिक जागृति मंच की हुई बैठक
एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! सामाजिक जागृति मंच गोवल्या बड़ोदिया द्वारा नवनियुक्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह प्रसिद्ध तीर्थ स्थान सगस जी महाराज बड़ोदिया मैं आयोजित किया गया। जिसमें व्याख्याता राधेश्याम मीणा ने बताया की 2023-24 मैं नियुक्त कर्मचारी कालूलाल मीणा, नंदकिशोर मीणा, शैतान सिंह मीणा, नरेश मीणा, जीतराम मीणा, बंटी कुमार मीणा को सम्मानित किया गया जिसमें सामाजिक जागृति मंच के सदस्य हनुमान मीणा, विनोद मीणा ,जन्सीलाल मीणा, रामसागर मीणा , रामराय मीणा, मुकेश मीणा ,दीपक मीणा उपस्थित रहे।