झारखंड
सीसीटीवी कैमरे लगाने की ध्यानार्थ एसडीओ ने की बैठक, दिया निर्देश
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी की अध्यक्षता में पाकुड़ शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने एलडीएम, एसबीआई, चेंबर ऑफ कॉमर्स को निर्देश दिया कि बैंक एवं सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएनएस) की धारा 163 (सीआरपीसी-144) के तहत सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय, जिसकी एक तरफ फोकस प्रतिष्ठान की और तथा दूसरी तरफ फोकस सड़क की तरफ हो। बैठक में प्रशासक, नगर परिषद, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, एसबीआई मेंन पाकुड़, पाकुड़ जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे।