नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत।
एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
रामपुर, शाहबाद। प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडे की संस्तुति के उपरांत जिला चुनाव अधिकारी रामपुर अंजुला सिंह माहौर विधायक हाथरस ने जनपद रामपुर की मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि निर्वाचित होने की घोषणा की । भारतीय जनता पार्टी रामपुर में नगर व ग्रामीण मंडल अध्यक्षों की सूची जारी होने पर शाहबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामओतार सिंह यादव के चेंबर पर अधिवक्ता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और खुशी का इजहार करते हुए मिलक विधानसभा में मिलक से ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए एडवोकेट दर्शन सिंह लोधी को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान इधर-उधर बैठे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शाहाबाद नगर मंडल के अध्यक्ष और ग्रामीण मंडल के निर्वाचित अध्यक्षों पर चर्चा भी करते नजर आए। इस दौरान चर्चा में यह बात भी आई कि यह बीजेपी है इसमें कुछ भी संभव है अभी कुछ दिन पहले ही ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष पूनम देवी के पति डॉ वेद प्रकाश सागर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उनको उनके पद से मुक्त किया गया था। कार्यकर्ताओं में चर्चा यह भी थी कि भाजपा ने महिलाओं के महत्व को समझते हुए शाहबाद ग्रामीण मंडल व मिलक नगर मंडल से महिला को अध्यक्ष बनाया है। जनपद में नवनिर्वाचित सभी मंडल अध्यक्षों को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं और मौजूद भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी साथी खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई । इस मौके पर गन्ना समिति रामपुर के अध्यक्ष एडवोकेट व्यू कुमार पांडे केपी सिंह, डीपी सिंह, सुनील चौहान, एडवोकेट मनोज भारद्वाज, एडवोकेट सुहेल खान , रामानंद पांडे, आनंदपाल सिंह एडवोकेट सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।