राया में मजदूरों की मेहनत का भुगतान किए बिना ठेकेदार फरार, पुलिस से मांगी मदद
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। राया थाना क्षेत्र के गोयल इंटरचेंज पर पिछले एक महीने से काम कर रहे मजदूरों को उनके मेहनत की मजदूरी नहीं मिली। ठेकेदार बीरेंद्र ने मजदूरी का भुगतान करने से इनकार किया और अब वह रातोंरात गायब हो गया है। मजदूरों ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। कार्य में काम करने के लिए ललितपुर से आए थे। इस टीम में महिलाएं भी शामिल थीं। करीब एक महीने से वह राया थाना क्षेत्र में गोयल इंटरचेंज पर नाला निर्माण और अन्य कार्यों में जुटे हुए थे। यह काम पीएनसी कंपनी के तहत चल रहा था और ठेकेदार बीरेंद्र ने उन्हें काम पर रखा। जयराम और अन्य मजदूरों ने बताया कि जब उन्होंने ठेकेदार से अपनी मजदूरी की मांग की, तो उसने यह कहकर टालमटोल किया कि कंपनी से पेमेंट अभी नहीं आया है। मजदूरों का कहना था कि ठेकेदार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनका भुगतान होगा। लेकिन, जब ठेकेदार को कंपनी से पैसे मिले, तो वह अचानक गायब हो गया और मजदूरों को बिना पैसे के छोड़ दिया। सभी मजदूरों का मिलाकर करीब 80 हजार रुपये का भुगतान बनता था, जो ठेकेदार ने उन्हें नहीं दिया। इस पर सभी मजदूरों ने अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी। मजदूरों का कहना है कि उन्होंने कई बार ठेकेदार से अपनी मेहनत की मजदूरी मांगी, लेकिन हर बार वह उन्हें बहाना बना कर टालता रहा। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया और ठेकेदार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और मजदूरों को जल्द ही उनका हक मिलेगा। यह घटना एक गंभीर सवाल उठाती है, खासकर उन मजदूरों के लिए जो दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही और धोखाधड़ी के कारण उन्हें उनका मेहनताना नहीं मिलता। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे ठेकेदारों को कड़ी सजा मिल सके।