प्रगति रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने 26- वी बार किया रक्तदान
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर मे प्रगति रक्तदान सेवा समिति की सराहनीय पहल लगातार जारी हे उसी क्रम के चलते आज ललितपुर शहर के महिला जिला अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में प्रगति रक्तदान संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 10 रक्तादाताओं ने रक्तदान किया जिसमें महिलाओ ने भी बढ चढकर रक्तदान किया रक्तदाताओं में सर्वप्रथम रिचा अग्रवाल ने 14-वीं बार तो वहीं राधिका तिवारी और दीक्षा ने दूसरी बार तथा प्रगति रक्तदान समिति के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने 26-वीं बार रक्तदान किया तो वहीं मुकेश कुमार ने 15-वी बार किया तो वहीं इस बार कई रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान कर जरूरत मंदो को अपना ब्लड डोनेट कर इस सराहनीय कार्य को अंजाम दिया और समय पर जरूरतमंदो को रक्तदान करने का सदेश दिया इस मोके पर प्रगति रक्तदान समिति की ओर से संरक्षक डॉली राजे बुंदेला, मनोज जैन – संस्था के अध्यक्ष प्रिंस राठौर – संस्था की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अर्चना जैसवाल – संस्था की उपाध्यक्ष राधिका तिवारी – संस्था की वरिष्ठ सदस्य शिक्षिका रिचा अग्रवाल – संस्था की नगरध्यक्ष सपना कुशवाहा – नरेंद्र चंदेल – पूजा प्रजापति – अन्तरराष्ट्रीय मनावधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा – रवि कुशवाहा – अनुराग तिवारी – सहित ब्लड बैंक से प्रतिभा सेन – बालमुकुंद साध – हरिओम पटेरिया – अमित – सूरज साध – जितेंद्र दीपेश आदि मौजूद रहे।