जाति के आधार पर पत्नी को घर से निकाला: अमरोहा के हसनपुर में कोर्ट मैरिज के 2 साल बाद पति ने 2 साल की बच्ची समेत महिला को किया बाहर

नेशनल प्रेस टाइम्स ब्यूरो अमरोहा
अमरोहा l उ. प्र अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र में एक महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। वाल्मीकि समाज की काजल ने 2021 में एक गुर्जर युवक से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों हसनपुर में किराए के कमरे में रहने लगे। काजल ने बताया कि उसके पति ने अपनी बहन की शादी के बाद उसे घर ले जाने का वादा किया था
सामान घर से बाहर फेंका
22 अप्रैल को बहन की शादी हुई। शादी के तीन दिन बाद पति उसे घर ले गया। लेकिन 27 अप्रैल को ससुराल वालों ने उसका सामान घर से बाहर फेंक दिया और उसे निकाल दिया। 30 अप्रैल को स्थिति और बिगड़ी जब देवर ने उसके साथ धक्का-मुक्की की।
सरकार से न्याय की मांग
पति ने भी उसे घर में रखने से साफ मना कर दिया। महिला का आरोप है कि उसे जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया जा रहा है। दो साल की बच्ची की मां काजल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर न्याय की गुहार लगाई है। उसने कहा कि वह थाने भी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब वह सरकार से न्याय की मांग कर रही है