राजस्थान
मनसा माता क्षेत्र में बंदरों को खिलाएं गाजर केले और रोटियां, गौशाला में गायों को खिलाया दलिया
एनपीटी राजस्थान ब्यूरो
चंवरा। क्षेत्र में स्थित श्री कृष्ण गौशाला हीरवाना चंवरा में महेश दान ओला परिवार द्वारा गायों को 6 क्विंटल अनाज का दलिया बनाकर खिलाया गया। वहीं अरावली की पहाड़ियों में स्थित मनसा माता क्षेत्र में नव वर्ष पर श्रद्धालुओं ने बंदरों को गाजर केले गोभी तथा रोटियां खिलाई। बुधवार को बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में सुरेश कुमार गुर्जर रामपुरा सहित कई श्रद्धालुओं ने मनसा माता क्षेत्र में जाकर बंदरों को भोजन करवाया। इस दौरान सत्यवान चाहर, महावीर खरबास, निवास रावत, नेमीदास भादवाड़ी, विकास रेपसवाल, बंशीधर स्वामी, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र ओला धर्मपाल रणवा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।