साइबर क्राइम थाना, ललितपुर पुलिस द्वारा विवाह कराने के नाम पर फर्जी अटल सेवा संस्था खोलकर, लोगों के साथ ठगी करने वाली 08 नफर अभियुक्तागण को किया गया गिरफ्तार
एनपीटी ललितपुर ब्यूरो
ललितपुर अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन ,कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी, तालबेहट अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना, ललितपुर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2024 धारा 319(2) /318(4) (4) BNS व 66 सी / 66डी आईटी एक्ट बनाम आरती शाक्यवार आदि 08 नफर अभियुक्तागण को दिनांक 24.12.2024 को बीकेडी चौराहे के पास , जनपद झांसी से गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण —* वादी मुकदमा द्वारा प्रार्थना- पत्र देकर अवगत कराया था कि दिनांक 09/12/2024 को अज्ञात महिला द्वारा मोबाइल नम्बर 9616713779 से सम्पर्क कर, अपने आप को अटल सेवा संस्थान सिविल लाइन ललितपुर उत्तर प्रदेश की कर्मचारी बोल रही हूँ । हमारी संस्था, सरकार द्वारा रजिस्टर्ड हैं,जो विवाह कराने का काम करती है । इस बात का विश्वास कर, मैने अपनी शादी की बात कही । शादी कराने के नाम पर 7500/- रुपये लेकर आवेदक उपरोक्त का मोबाइल नम्बर ब्लाक कर देने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था ।
प्रार्थना पत्र के आधार पर साइबर क्राइम थाना, जनपद ललितपुर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
घटना के शीघ्र अनावरण हेतु साइबर क्राइम टीम द्वारा सर्विलांस(टेक्निकल व मैनुअली), सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से प्राप्त डेटा का तकनीकी अवलोकन व विश्लेषण कर, अपराधियों की पहचान की गयी । इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा साइबर अपराध में प्रयोग किये गये बैंक खातों के स्टेटमेंट का अवलोकन कर मनीट्रेलिंग को फोलो किया गया व मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तागण का नाम –*
1- आरती शाक्यावार पत्नी अरूण शाक्यवार उम्र करीब 35 वर्ष
2- विभा यादव पुत्री राजकुमार यादव उम्र करीब 20 वर्ष
3- वैशाली देशाई पुत्री अशोक कुमार देशाई उम्र करीब 20 वर्ष
4- अनामिका राजपूत पुत्री संतोष कुमार राजपूत उम्र करीब 19 वर्ष
5- नैना देसाई पुत्री अशोक उम्र करीब 25 वर्ष
6- पलक अहिरवार पुत्री जितेन्द्र अहिरवार उम्र करीब 19 वर्ष
7-प्रीती पत्नी राजकुमार प्रजापति उम्र करीब 20 वर्ष
8- संजना झा पुत्री प्रमोद झा उम्र करीब 21 वर्ष
*पूछतांछ का विवरण –*
अभियुक्ता आरती शाक्यावार ने पूछने पर बताया कि हम लोगो के स्टाफ में 08 लडकिया हैं, जिनमे से मैं और विभा हेड हैं । बाकी 06 लड़कियों को मासिक वेतन पर काल करने के लिए रखे हुए है । साहब मेरे द्वारा फर्जी अटल सेवा संस्था के नाम पर विवाह पंजीकरण के नाम से वर वधू के रिश्ते कराने का काम किया जाता हैं जिसमें हम लोग समाज साथी एप से विवाह हेतु वर वधू का डेटा लेकर उन्हे फोन किया करते थे ज्यादातर हम लोग लडको को शादी के लिए फोन किया करते थे जिसमें हम लोग अलग-अलग वेबसाइट से आनलाइन मौजूद लड़कियो की फोटो डाउनलोड करके लड़को को फोटो भेजते थे फोटो पसन्द आने पर लडको को रजिस्ट्रेशन व लेट फीस के नाम पर पेमेन्ट प्राप्त करते थे फिर उनका नम्बर ब्लाक कर देते और पैसा हडप लेते थे । हमने एक ऑफिस बना रखा था वही से सभी कस्टमर को फोन करते थे और धोखाधड़ी करके पैसे ठगने का काम करते थे,अभी तक हमलोग सैकड़ों से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुके है । पेमेंट मंगाने के लिये क्यूआर कोड भेजते थे । प्राप्त रुपयों को हम दोनों आपस में बांटकर ऐसो आराम व अपने शौक पूरे करते है । साहब गलती हो गयी है , माफ कर दीजिये ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 11 अदद मोबाइल फोन की पैड ,
2. 09 अदद एन्ड्राएड अदद सिम कार्ड न्यू
3. 01 अदद कम्प्यूटर
4. 18 लेखजोखा रजिस्टर
5. खाते में 1 लाख रुपये सीज कराये गये ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1-नि0 कृष्णदेव यादव , प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।
2- उ0नि सन्नो देवी प्रभारी महिला थाना तालबेहट जनपद ललितपुर मय हमराह ।
3-उ0नि0 सत्येन्द्र सिह राय , साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।
4- उ0नि0 गौतम पूनिया साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।
5-हे0का0 जायिद अली साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।
6- कम्प्यूटर आपरेटर अबुल हसन साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।
7-का0 पवन कुमार यादव , साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।
8-का0 कुँवर देवेन्द्र सिंह साइबर क्राइम थाना ललितपुर।
9-महिला का0 प्रियंका साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।
10- का0 मोहम्मद वसीम साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।
11- का0 अनिल कुमार साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।
12- का0 प्रमेश कुमार साइबर क्राइम थाना ललितपुर ।