पाकुड़
सीएसआर योजना के तहत डीबीएल कम्पानी के अधिकारी ने बांटे कंबल
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पड़ रहे कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए पचुवारा सेन्ट्रल कोल परियोजना के बिस्थापित गांव कथाल्डीह के बुजुर्गो के बीच डीबीएल कोल कम्पानी ने सीएसआर योजना के तहत् कथाल्डीह गांव में कम्बल वितरण किया गया। इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में कम्पानी के सीएसआर मैनेजर अनिरुध दास, मनोज मोदक, लाजनिग मैनेजर जेपीराय, संजय दास सहित कई कर्मी व ग्राम प्रधान नायिकी सोरेन, सोनाराम सोरेन, एवं अन्य लोग मौजुद थे। डीबीएल कोल कम्पानी के एवीपी बर्जेश कुमार ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम अन्य गांव में कर के बुजुर्गो के बीच कम्बल वितरण किया जायेगा।