उत्तर प्रदेश
चीफ फार्मासिस्ट की सेवानिवृत्ति पर परिजनों ने दी विदाई पार्टी
एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पर 39 वर्षों से लगातार अपनी सेवा देते हुए बेदाग सेवानिवृत्ति पर चीफ फार्मासिस्ट राम जीत पटेल के परिजनों ने राम रतन सिंह फार्म पर विदाई पार्टी का आयोजन किया, जिसमें पत्रकार संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर के के चााल ने भी शिरकत की और बेदाग 39 साल की सेवा, पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ करने पर उन्हें बधाई भी दी । इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ-साथ नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।