पाकुड़
जलधर हेम्ब्रम को मिली पुलिस अवर निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक में प्रोन्नति
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), पूर्व थाना प्रभारी मालपहाड़ी ओ०पी० जलधर हेम्ब्रम जो वर्तमान में पाकुड़ मुफस्सिल थाना में पदस्थापित हैं। इनका प्रोन्नति पुलिस अवर निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक में प्रोन्नति मिली है। इसके आलोक में पाकुड़ जिला से सी०टी०सी० जमशेदपुर जिला में स्थान्तरित किया गया।