पैमाइश में ढिलाई करने वाले कानूनगो-लेखपालों को दिए जाएंगे नोटिस।
एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
रामपुर शाहबाद। मंगलबार को एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की पैमाइश के आदेश पर भी जमीन नापने नहीं जाने वाले कानूनगो और लेखपालों की सूची तैयार हो रही है। किसानों से जुड़े सरकारी कार्य में ढील बरतने वाले सभी कानूनगो-लेखपालों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में मंगलबार को एसडीएम ने इस संबंध में निर्देश दिए। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में सबसे पहले धारा 24 पैमाइश के मुकदमों की स्थिति देखी। इस दौरान बड़ी संख्या में ऐसे वाद मिले जिनमें नापजोख के आदेश तो जारी हुए, लेकिन नपाई नहीं हुई। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कानूनगो और लेखपालों को पैमाइश के लिए दो दिन का समय दिया है एसडीएम ने हफ्ते भर में प्रत्येक लेखपाल और कानूनगो को कम से कम पांच पेमाईश करने के आदेश दिए हैं इसके साथ ही उन्होंने किसानों की फॉर्म रजिस्ट्री से संबंधित समस्याओं का भी निस्तारण करने के लिए एक अलग से डाटा तैयार करने की बात कही , बैठक में इस दौरान एसडीएम हिमांशु उपाध्याय,तहसीलदार राकेश चंद्रा नायब तहसीलदार विश्वास दीक्षित नायब तहसीलदार हरीश जोशी समस्त कानूनगो और लेखपाल मौजूद रहे।