बरेली

कुलपति ने 2024 की उपलब्धियां के साथ आगामी योजनाओं पर डाला प्रकाश

एनपीटी बरेली ब्यूरो

बरेली ,महात्माज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह ने आज विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया पत्रकार वार्ता के दौरान कुलपति महोदय ने विगत वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों एवं कार्यों के साथ-साथ आगामी वर्ष 2025 में विश्वविद्यालय कि भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। विगत वर्ष में विश्वविद्यालय ने नैक ग्रेडिंग में ए प्लस प्लस ग्रेट प्राप्त किया, यूजीसी कैटिगरी 1 विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त किया, एनआईआरएफ एवं वर्ल्ड क्यू एस रैंकिंग सहित अनेको राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया, टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग इंडिया टुडे रैंकिंग इत्यादि अनेकों रैंकिंग्स मैं विश्वविद्यालय ने अपना स्थान बनाया जिसके फल स्वरुप विश्वविद्यालय की छवि सुधार का महत्वपूर्ण कार्य हुआ है साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की पहचान भी बनी है। 

विगत वर्ष विश्वविद्यालय को पीएम उषा योजना के अंतर्गत 100 करोड रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय डिजिटल लर्निंग हब के अंतर्गत अनेकों डिजिटल लर्निंग पाठ्यक्रम शुरू करेगा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑगमेंटेड रियलिटी इत्यादि के माध्यम से न केवल उच्च कोटि की गुणवत्ता युक्त शिक्षण सामग्री छात्रों के लिए उपलब्ध होगी बल्कि छात्रों के लिए वर्चुअल लैब्स की भी सुविधा उपलब्ध होगी। विगत वर्ष में 187 शोध छात्रों को पीएचडी उपाधि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई है साथ ही 725 शोधार्थियों को विभिन्न विषयों में शोध कार्य हेतु प्रवेश भी दिया गया है। 

विश्वविद्यालय डिजिटल लर्निंग हब, अंतरराष्ट्रीय ट्रांसिट हॉस्टल एवं पायलट इनक्यूबेशन फैसिलिटी शीघ्र ही शुरू करने जा रहा है। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय प्रांगण में शिक्षक एवं शोध हेतु चार विभिन्न देशों से कल 71 अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने प्रवेश किया है जो विश्वविद्यालय की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस आधार पर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश ही नहीं वरन अंतरराष्ट्रीय जगत में भी अपना परचम लहरा रहा है। 

निकट भविष्य में विश्वविद्यालय के समस्त कार्य समर्थ पोर्टल से संचालित होंगे तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्ण रूपेण अंगीकृत कर विश्वविद्यालय अपने पठन पाठन सहित अन्य सभी कार्यों को पूर्ण करेगा। विगत वर्ष विश्वविद्यालय ने अनेकों समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनमें से अधिकतम सफलतापूर्वक कार्यरत हैं। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का विश्वविद्यालय द्वारा सामग्र रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाता है।

कुलपति जी ने बताया 

खेलकूद के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय ने चहुं ओर अपने नाम को आगे बढ़ाया है।  एथलेटिक्स सहित अनेको खेलकूद प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विश्वविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा करते रहे हैं !

कुलपति महोदय ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय से 614 कॉलेज संबंध है जिसमें से 372 कॉलेज मुरादाबाद एवं 242 कॉलेज बरेली क्षेत्र को प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय प्रांगण में पांच अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अपने पाठ्यक्रमों को उद्योग जगत के अनुकूल बनाने का प्रयत्न कर रहा है ताकि छात्रों को अधिकतम प्लेसमेंट प्राप्त हो सके साथ ही विश्वविद्यालय न केवल अपने प्रयोगशालाओं को उन्नत कर रहा है बल्कि बरेली एवं इसके आसपास के क्षेत्र में चिन्ह उद्योगों के पास उच्च स्तरीय लैब की सुविधा उपलब्ध है वहां अपने छात्रों के कार्य करने की अनुमति की व्यवस्था भी कर रहा है इस मौके पर  रजिस्टर  सुनीता यादव मुख्य मीडिया प्रभारी अमित सिंह और जहीर अहमद मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button