गोवर्धन में जिलाधिकारी ने जरुरतमंदों को बांटा कंबल:रैन बसेरा का किया निरीक्षण
एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा जिलाधिकारी ने जरुरतमंदों को कम्बल बाटे। रैन बसेरा का निरीक्षण किया। मुसाफिरों की व्यवस्थाओं को लेकर दिए कड़े निर्देश साथ ही साथ शासन के निर्देशानुसार गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को नि:शुल्क कम्बल भी वितरित किए। उन्होने कहा कि रेन बसेरा में आने वाले व्यक्तियों को सर्दी से बचाव के लिए रजाई कम्बल आदि की व्यवस्था मुहैया कराई जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में रात न बिताये। ेसे व्यक्तियों को तत्काल रैन बसेरे में ठहराया जाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर आलाव जलाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो। इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में पानी, शौचालय, रजाई गद्दे,अलाव जलाने आदि व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होने शामली रेलवे स्टेशन पर जाकर असहाय लोगों को कंबल का वितरण भी किये। गोवर्धन एस डीएम नीलम श्रीबास्तव ने बताया , जिलाअधिकारी देर श्याम गोवर्धन पहुचे। शीत लहर में बसेरा का निरीक्षण किया उन्होंने बसेरा की साफ सफाई हीटर चलाने की बात कही।