महिला व पुरुष के लिए खुशखबरी, जिला प्रशासन की सौजन्य से आज हो रही है फ्री चिकित्सा, दवा भी फ्री
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ वासियों के सुविधार्थ में जिला प्रशासन द्वारा पाकुड़ पुराना सदर अस्पताल में हेल्थ होल महोत्सव का आयोजन किया गया है जो बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम का परिचायक बनने जा रहा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखण्ड एवं विमेन डॉक्टर्स विंग आई. एम. ए. झारखण्ड एवं जिला प्रशासन, पाकुड़ के संयुक्त प्रावधान में आज 4 जनवरी 2025 को आयोजित हो रही है। मेला का शुभारम्भ समय सुबह करीब 8:00 बजे होगा। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा/ फ्री चिकित्सा/ निःशुल्क स्वस्थ जांच की जायेगी। जिसमें सर्वाइकल कैंसर, नेत्रों जांच, मलेरिया एवं फाइलेरिया की जांच, एचआईवी एवं सिफलीस की जांच भी होगी। इसके अलावे कालाजार, उच्च रक्तचाप, टीवी, सिकलसेल, मधुमेह रोग अन्य की जांच होगी। साथ ही वरिष्ठ नागरिक जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, टीकाकरण, परिजन नियोजन संबंधित सलाह के अलावे निःशुल्क दवा का भी वितरण किया जायेगा।