लखनऊ
गोसाईगंज के जोखंडी गांव में धमाकों से झोपड़ी तबाह, अवैध पटाखा निर्माण का खुलासा

एनपीटी लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ के गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जोखंडी गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज पटाखों में हुए भीषण धमाकों से गांव के बाहर बनी एक झोपड़ी के परखच्चे उड़ गए। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
बताया जा रहा है कि झोपड़ी में भारी मात्रा में पटाखे रखे गए थे। तेज धमाके के चलते झोपड़ी पूरी तरह से तबाह हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत-बचाव कार्य जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, जोखंडी गांव में अवैध पटाखा निर्माण का काम कई वर्षों से गुप्त रूप से चल रहा था। इस हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे घटनाक्रम की गहनता से छानबीन की जा रही है।