सड़क सुरक्षा के तहत डीटीओ, एसडीओ व एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से चलाया वाहन ड्राइव जागरूकता अभियान
एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक जिला में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिला दण्डाधिकारी सह- उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार जिला अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को यातयात नियमों को लेकर जागरूक किया गया। इस अभियान के तहत अंबेडकर चौक, पाकुड़ नगर थाना चौक, गांधी चौक एवं शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक- चौराहों के अलावे ट्रैफिक चेकिंग स्थलों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जिला प्रशासन के द्वारा आग्रह के साथ चेतावनी दिया गया तथा सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा के महत्व को बताया। इस दौरान वाहन/ बाइक चालकों को चॉकलेट देने के साथ फुल माला भी डीटीओ, एसडीओ व एसडीपीओ के द्वारा पहनाया गया। साथ ही हेलमेट का प्रयोग करने, सड़क सुरक्षा सम्बन्धित नियमों का अनुपालन करने, नियमानुसार वाहन ड्राइव करने, ओवरलोड वाहन न चलाने समेत आवश्यक कागजात भी पास में रखने की सख्त ताकीद की गई। आगे से ऐसा नहीं पाये जाने पर सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना अन्य पर कारवाई की बात कही। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, एसडीपीओ डीएन आजाद, एमवीआई अमित कुमार तथा थाना प्रभारी कन्हैया यादव, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, सड़क अभियांत्रिक विश्लेषक अज़हद अंसारी मौजूद रहे।