ललितपुर
थाना जखौरा ग्राम लागोन निवासी महिलाओं ने उठाई शराब के ठेके को गांव से हटवाने की मांग ।

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर जिले के थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम लागौन निवासी महिलाओं ने बीच गांव में स्थित शराब के ठेके को गांव से तुरंत हटाए जाने की मांग और
जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर वहां नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन एंव
जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन आबकारी निरीक्षक को सौंपा.
तो वहीं गांव की ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब का ठेका होने से यहां के ग्रामीण शराब पीकर राह चलते गांव की महिलाओं से छींटाकशी एंव अभद्रता का व्यवहार करते हैं जिसको लेकर उनके पूरे परिवार सहित बच्चों के भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है.उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या के निराकरण की मांग की है।