स्कूल में पढ़ाई घर में सीखी चित्रकारी, जिला कलेक्टर की पेंटिग बनाई तो लोगों के सामने आई प्रतिभा

एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल :खैरथल शहर मे एक स्कूली बच्ची ने राजस्थान दिवस सप्ताह समारोह में चित्रकारी का हुनर दिखाते हुए जिला कलेक्टर किशोर कुमार की पेंटिंग फोटो हुबहु बना दी जिसे देखकर जिला कलेक्टर एवं जिला अधिकारी भी तारीफ़ किए बगैर नही रह सके , यदि ऐसी प्रतिभवान बच्ची की कला को तराशा जाए तो समाज को जागृत करने के काम में ये बच्ची महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. यह बच्ची गांव व शहरों की सड़कों पर चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण व महिलाएं मुद्दों को लेकर समाज को जागृत कर सकती है अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागृति ला सकती है

राजकीय उ.मा.विद्यालय (कन्या) आनन्द नगर कालोनी की छात्रा गायत्री प्रजापत पुत्री संजय निवासी हनुमान पहाड़ी खैरथल की निवासी है छात्रा के पिता संजय ने बताया गायत्री को बचपन से ही चित्र बनाने का शौक है और धीरे-धीरे इसमे सुधार आता गया आज किसी भी दृश्य,चित्र को देखकर पेंटिंग बना देती है शहर के समाज सेवी रवि दासवानी एवं डीग्निटी आफ गर्लस् चाइल्ड,राजस्थान के जिला कॉर्डिनेटर रविंद्र शर्मा ने गायत्री की प्रशंसा की और कहा छात्रा की कला देख लगता है इस क्षेत्र मे छात्रा बड़े मुकाम तक पहचेगी और खैरथल का नाम रोशन करेगी,प्रसाशन को इसके लिए उचित अवसर उपलब्ध कराने चाहिए