अत्यधिक ठंड के चलते माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग।
एनपीटी अयोध्या ब्यूरो
अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या ने जिले के जिला अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या से अत्यधिक सर्द हवाओं और निम्न तापमान को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। जिला अध्यक्ष राकेश पांडेय,जिला मंत्री आलोक तिवारी तथा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने एक संयुक्त बयान में मांग की है कि जिले में गिरते तापमान और सर्द हवाओ को देखते हुए तथा आने वाले दिनों में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपने निर्देशों में वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए भी अवकाश घोषित कर देना चाहिए।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि बेसिक विभाग द्वारा प्राथमिक स्कूलों में 1 से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। किंतु जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वाऔरा अब तक अवकाश घोषित न किए जाने से संबंध प्राइमरी के स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। भीषण ठंडक को देखते हुए छोटे बच्चों को ठंड लगने की संभावना बहुत अधिक बढ़ गई है। क्योंकि ठंड से बचने के उपाय विद्यालयों में बहुत ही कम है। और गरीब बच्चों के पास ठंडक से बचने के संसाधन भी कम होते हैं। इसलिए अवकाश घोषित किया जाना बहुत ही आवश्यक है।